Posts

Showing posts from May, 2020

1 जून से बदलने वाले हैं राशन कार्ड से जुड़े कई नियम, अब करना होगा इन रूल्स का पालन

1st जून से 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में महत्वाकांक्षी राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी सेवा 'एक राष्ट्र-एक राशनकार्ड' को अमल में आ जाएगी. वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना (One Nation, One Ration Card) इस समय काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट भी केंद्र सरकार से कह चुका है कि वह 'एक राष्ट्र एक राशन कार्ड' योजना अपनाने की संभावना पर विचार करे. ताकि कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में लागू लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले कामगारों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को रियायती दाम पर अनाज मिल सके. आइये आपको बताते हैं राशन कार्ड से जुड़ी सभी जरूरी बातें. इस योजना के तहत पीडीएस के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) डिवाइस से की जाएगी. इस योजना को पूरे देश में लागू करने के लिए सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी. जैसे-जैसे राज्य पीडीएस दुकानों पर 100 फीसदी पीओएस मशीन की रिपोर्ट देंगे, वैसे-वैसे उन्हें 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना में शामिल किया जाएगा. पुराने कार्ड से कही भी मिलेगा राशन इस योजना...

खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं ई-मित्र पर सर्वे फार्म भरवाकर खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे

जो लोग खाद्य सुरक्षा में नहीं जुड़े हुए हैं ई-मित्र पर सर्वे फार्म भरवाकर खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे उनके सरवेक्षण हेतु निर्देशिका कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों तथा उसमें कार्यरत कार्मिकों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्य /गेहूं का वितरण किया जाएगा ।इसके लिए प्रवासियों को ई मित्र पोर्टल पर सर्वे फार्म में अपनी जानकारी दर्ज कराकर राज्य सरकार द्वारा प्रदत खाद्य सुरक्षा का लाभ पावे संबंधित आवश्यक दस्तावेज राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड, जनआधार कार्ड ,ओटीपी हेतु संबंधित मोबाइल कोरोनावायरस की परिस्थिति के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों एवं उसमें कार्यकारिणी को की श्रेणियां  1 हेयर सैलून में कार्य करने वाले कार्मिक  2 कपड़े धुलाई, प्रेस करने वाले कार्मिक, धोबी 3 फुटवेयर मरमत, पॉलिश करने वाले कार्मिक  4 घरों में साफ-सफाई, खाना बनाने वाले कार्मिक 5 ऐसे व्यक्ति जो चौराहे पर सामान बेचते हैं तथा अपना भोजन किसी स्थान पर पका कर खाते हैं  6 रिक्शा या ऑटो चलाने वाले व्यक्ति 7 पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति  8...